ब्रेकिंग अयोध्या
अयोध्या25दिसम्बर23*भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले अयोध्या का महापर्व अयोध्या महोत्सव का हुआ आगाज।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अयोध्या महोत्सव का किया उद्घाटन। 10 जनवरी तक चलेगा 18 दिवसीय अयोध्या महोत्सव, अयोध्या महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान। अयोध्या आने वाले भक्त तुलसी का एक पौधा लाए और भगवान राम के चरणों में करें समर्पित। अयोध्या में एक वन स्थापित किया जाएगा जिसमें पर्यावरण पौधे आरोपित किए जाएंगे। भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव राम राज्य के मार्ग को प्रशस्त करेगा। अयोध्या महोत्सव में आयोजक हरीश श्रीवास्तव, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक अमित सिंह चौहान के साथ बड़ी संख्या में संत और महंत मौजूद रहे। एनएच 27 स्थित सहादतगंज के फॉर एवर लॉन में आयोजित है अयोध्या महोत्सव।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।