*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*
*बिहारीगढ़।* *दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहण्ड के जंगल में रोज-रोज लग रहे जाम की वजह से रहागीर हकलाने लगे है। रविवार को छुट्टी के दिन ट्रैफिक बढ़ जाने से पहले स्थानीय पुलिस की अतिरिक्त कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से आज सुबह फर्श में लगने वाली टाइल्स लेकर देहरादून जा रहा एक बड़ा ट्रक जंगल के बीचों-बीच खराब हो जाने से कई घंटे जाम लगा रहा। दोपहर करीब 12 बजे जाम खुलवाकर पुलिस स्टाफ मोहण्ड चौकी पर पहुंचा ही था कि घंटे भर बाद दूसरा ट्रक खराब हो जाने से एक बार फिर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जो समाचार लिखे जाने तक खुल नहीं पाया, पुलिस की टीम मौके पर मौजूद बताई जा रही है। कुछ राहगीरो ने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर को अवगत कराकर मोहण्ड के जंगल में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था कराने का प्रयास किया जाएगा…*
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए