बिहारीगढ़25मई24*औषधि निरीक्षक का दवा की दुकानों पर छापा, कई दवाओं के लिए नमूने*_
_*बिहारीगढ़।* औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे ने शनिवार को कस्बे में कई दवा दुकानों पर छापा मारा। इससे कई चर्चित दवा की दुकानों के शटर गिर गए। कार्रवाई में दो मेडिकल स्टोर से दवाओं के नमूने संग्रहित किए गए। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।_
_*औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे* ने बताया कि *थापुल रोड* स्थित *गुलबारहर दवाखाना, अमीरी मेडिकल स्टोर* व *बुग्गावला रोड़* स्थित *सन्तोष मैडिकल स्टोर* का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कुछ दवाओं के नमूने लिए गए। दवाओं के जो नमूने लिए गए हैं, उनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।_
_*ड्रग इंस्पेक्टर* के आने की खबर से अधिकतर मैडिकल स्टोर संचालक जैसे शर्मा मैडिकल स्टोर, गुरु रामदास मैडिकल स्टोर, संजय ब्रादर्स मैडिकल स्टोर, लक्ष्मी मैडिकल स्टोर, सिफा मैडिकल स्टोर, हुसैन दवाखाना, राजेश मैडिकल स्टोर अपनी दुकानों के शटर डाउन कर रफू चक्कर हो गए।_
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,