बिशना जम्मू कश्मीर24मार्च25*(एन डी पी एफ) का प्रथम राज्य सम्मेलन जम्मू के बिशना में आयोजित किया गया।
बिशना*नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ) का प्रथम राज्य सम्मेलन जम्मू के बिशना में आयोजित किया गया जिसे एन डी पी एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष कुलजीत कोतवाल, राज्य सचिव राजिंदर सिंह, नेशनल डेमोक्रेटिक लेबर फ्रंट (एन डी एल एफ) के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल चौहान, राज्य सचिव कुमारी चौहान, नेशनल डेमोक्रेटिक फॉर्मर्स फ्रंट (एन डी एफ एफ) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, नेशनल डेमोक्रेटिक वूमेंस फ्रंट (एन डी डब्ल्यू एफ) की प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान सिंह यादव, रेल संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वरचंद त्रिपाठी आदि संगठनों ने नेताओं ने खुले सत्र को संबोधित किया। योगेन्द्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ)

More Stories
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।
लखनऊ28अक्टूबर25*मौसम की करवट से बारिश ने बढ़ाई ठंड