बिजनौर30मार्च24*युवा कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
बिजनौर। युवा कांग्रेस कमेटी जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी कलेक्ट्रेट परिसर बिजनौर में एकत्रित हुए जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर को सौपा।
ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने कहा कि प्रशासन द्वारा सत्ता के दबाव में आकर कांग्रेस के खातों से अवैध वसूली की जा रही है। कांग्रेस पर 1823 करोड़ की जबरन टैक्स की वसूली दिखाई गई है। जो कि सत्तारूढ़ सरकार का पूरी तरह से हठधर्मिता है। काग्रेस पार्टी इस देश की मुख्य विपक्षी पार्टी हैं। कांग्रेस पार्टी के खातों की तालाबंदी की गई है जोंकी लोकतंत्र पर गहरा आघात है। युवा कांग्रेसियो ने लोकतंत्र बचाये जाने हेतु काग्रेस के फ्रीज खातों को पुनः चालू किए जाने व इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जबरन कांग्रेस के खातों की अवैध वसूली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया, नजीबाबाद विधानसभा अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, अजहर मंसूर, कपिल कुमार, जैद बेग एडवोकेट, मोहम्मद नदीम, खालिद, तनुज चौहान, हारून, जुनैद, जैद बिन मेहताब, शारिब अंसारी, रिहान अंसारी, फराज हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।