बिजनौर28नवम्बर23* ज्योतिबा फुले के परिनिर्वाण दिवस पर कोटि कोटि नमन*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*ज्योतिबा फुले जाति आधारित विभाजन और भेदभाव के खिलाफ थे, बाल-विवाह विरोधी और विधवा-विवाह के समर्थक थे।स्त्रियों की दशा सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए स्कूल खोला, विधवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए काफी काम किया,*
*वर्तमान में जनता शिक्षा को रोजगार पाने का एक कोर्स समझ के काम कर रही है, जबकि शिक्षा ज्ञान की कुंजी है,*
वर्षो बीत जाने के बाद भी, भारतीय जनता की मानशीकता नहीं बदली है, इसका दोषी कौन है, जनता या वो लोग जो गरीब को कभी अधिकार ही नहीं देना चाहते,✍️
जब एक आदेश पर पूरा देश दो महीने के लिए जाम हो सकता हैं, तो क्यों नहीं पूरे देश में भ्रष्टाचार खत्म हो सकता हैं,✍️
क्यों नहीं सभी पढ़ सकते, क्यों नहीं सभी को रोजगार मिल सकता, क्यों नहीं सभी को चिकित्सा मिल सकती,✍️
आज एक व्यक्ति के लिए ही काम किया जा रहा है, पाखंडवाद को बढ़ावा दिया जा रहा, चुनाव में सही व्यक्ति को नकारा जा रहा है, भ्रष्ट व्यक्ति को बढ़ा दिया जा रहा है,✍️
महापुरषों का नाम लेकर जनता को धोखा दिया जा रहा है, सब के सब लूट कर साथ जन्मों के लिए धन कमाना चाहते है, इस जन्म का तो पता नहीं लेकिन आने वाले जन्म के लिए धन एकत्रित करना चाहते है,✍️
मन बदलो व्यवहार बदलो दुनिया बदल जायेगी, सबको भारतीय समझो नफरत खत्म हो जाएगी,✍️
जिसको हम दुश्मन कहते है, उसकी सोच मित्रता में बदल जायेगी, कहना था तो बहुत कुछ लेकिन पढ़ने की आदत नहीं, इस लिए कुछ शब्दो में ही कहना चाहते है अपने मन का विचार….
*एड. रीता भुइयार*
नजीबाबाद जिला बिजनौर उप्र
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण