बिजनौर22मार्च24*कांग्रेस पार्टी के खातों की तालाबंदी, लोकतंत्र पर गहरा आघात : ठाकुर गौतम सिसोदिया
धामपुर। युवा कांग्रेस कमेटी जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी धामपुर तहसील में एकत्रित हुए जहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी धामपुर को सौपा।
ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने कहा कि प्रशासन द्वारा सत्ता के दबाव में आकर भारतीय युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी खातों को फ्रीज कर दिया है। जो कि सत्तारूढ़ सरकार का पूरी तरह से हठधर्मिता है। काग्रेस पार्टी इस देश की मुख्य विपक्षी पार्टी हैं और चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी के खातों की तालाबंदी, लोकतंत्र पर गहरा आघात है। युवा कांग्रेसियो ने लोकतंत्र बचाये जाने हेतु काग्रेस के फ्रीज खातों को पुनः चालू किए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया, धामपुर विधानसभा अध्यक्ष अमरदीप सिंह, नूरपुर विधानसभा अध्यक्ष फुरकानुद्दीन, मो सलमान, अवनीश शेखावत, मो आसिफ,अयान जावेद, मो फैसल, मो शुएब, शानू मीर, कपिल कुमार, जैद बिन महताब आदि लोग उपस्तित रहे।
More Stories
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*
लखनऊ07जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री