July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बिजनौर17मई25*बदमाशों की फायरिंग, पुलिसकर्मी की मौत

बिजनौर17मई25*बदमाशों की फायरिंग, पुलिसकर्मी की मौत

बिजनौर17मई25*बदमाशों की फायरिंग, पुलिसकर्मी की मौत

रिपोर्ट: फहीम अख़्तर बिजनौर (यूपी आज तक)

 

बिजनौर में देर शाम स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की और फायरिंग भी की। फायरिंग की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख बदमाश फरार हो गए। फरार बदमाशों का पुलिस पीछा कर रही थी की इसी दौरान बदमाशों ने अपनी कार गंज राजवाहे की ओर मोड़ दी जिससे गांव सालमाबाद भरेरा के पास उनकी कार एक विद्युत पोल से टकरा गई और नहर में जा गिरी। कार के नहर में गिरते ही बदमाशों को बचाने के लिए डायल 112 के सिपाही मनोज कुमार और गंगाराम भी नहर में कूद गए। बता दें कि टक्कर की वजह से विद्युत पोल का तार टूटकर भी नहर में गिर गया, जिससे नहर में करंट आ गया। करंट लगने से दोनों बदमाश और दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ सिटी व थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नहर से निकालकर अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान सिपाही मनोज कुमार की दुखद मृत्यु हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है। वंही सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने और बचाने के प्रयास में सिपाही मनोज और गंगाराम घायल हो गए। एक बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.