बिजनौर16अक्टूबर24*दुर्गा माता के नवरात्रों की चौदस के उपलक्ष में सामूहिक कन्या पूजन का कार्यक्रम हुआ
बिजनौर। बुधवार को दुर्गा माता के नवरात्रों की चौदस के उपलक्ष में नारी शक्ति संगठन की महिलाओं ने मिलकर जरूरतमंद बस्ती लडापुरा में (साजन के निकट ) सामूहिक कन्या पूजन का कार्यक्रम किया । महिलाओं ने पहले कन्याओं को कलावा बांधकर मंगल तिलक लगाकर फ्रूटी, चिप्स के पैकेट,फल, कुरकुरे, बिस्कुट टॉफी आदि वितरित किए।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष पूनम गोयल ने नवरात्रों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक है व्रत रखने से हमारा तन मन शुद्ध रहता है एवं शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। कन्या पूजन में संगठन की महामंत्री शिवानी चौहान उपाध्यक्ष मनोरमा शर्मा ,राखी गुप्ता, वंदना गुप्ता, निधि वर्मा,मंत्री रजनी कश्यप, संतोष चौहान, कोषाध्यक्ष मोनिका अग्रवाल सदस्य शैलजा अरोड़ा,पूजा आदि उपस्थित रही।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*