बाराबंकी30नवम्बर24*वाहन चलाते समय न करें फोन पर बात व चैटिंग : एसपी
– यातायात माह के समापन पर एसपी ने दिखाई जागरूकता रैली को हरी झंडी
बाराबंकी। शासन के निर्देश पर जनपद भर में यातायात माह के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके समापन पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रैली में राजकीय इण्टर कॉलेज व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित एनसीसी स्काउट्स ने प्रतिभाग किया। यह जागरूकता रैली स्टेडियम से निकलकर पटेल तिराहा से होते हुए पुलिस लाइन्स ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हुई। जहां पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों को यातायात माह के प्रति जागरुक कर उन्हें सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करने,सुरक्षित यात्रा करने, सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहने। इसीतरह चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट लगाए, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करे, तेज रफ्तार व गलत दिशा में वाहन न चलाने, शराब पीकर अथवा नशे में वाहन न चलाए। इसके अतिरिक्त एसपी ने वाहन चलाते समय फोन में बात तथा चैटिंग न करने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने,सदैव सुक्षित व सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा.अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स हर्षित चौहान, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगत राम कनौजिया, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, आलोक मणि त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव कुमार पांडेय, सीओ पुलिस लाइन हर्षित चौहान, जीजीआईसी उप प्रधानाचार्य डॉक्टर पूनम सिंह, व शिक्षक सहित समाजसेवी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*
कानपुर देहात04जुलाई25*मा० सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग का 9 जुलाई को जनपद भ्रमण कार्यक्रम