बाराबंकी28मार्च24*रेलवे अधिकारियों के छापेमारी में अवैध वेंडर के मकड़जाल का खुलासा
– दो गिरफ्तार, आधा दर्जन वेंडर सामान छोड़कर मौके से फरार
बाराबंकी। शहर के रेलवे स्टेशन पर सक्रिय अवैध वेंडरों के मकड़जाल का खुलासा रेलवे अधिकारियों द्वारा मारे गए छापे के दौरान हुआ है। जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर तकरीबन डेढ़ दर्जन अवैध वेंडर सक्रिय है। जिसकी सूचना पर बुधवार को रेलवे अधिकारियों ने छापा मारकर दो अवैध वेंडर को दर्द पहुंचा। वहीं अचानक हुई इस कार्रवाई से स्टेशन पर व्याप्त अवैध वेंडरों में हड़कंप की स्थिति हो गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक अवैध वेंडर अपना सामान छोड़कर मौके से भाग गए। जानकारी के मुताबिक बुधवार को गंगा सतलुज एक्सप्रेस के पहुंचने पर रेलवे अधिकारियों ने अचानक बाराबंकी जंक्शन पर छापेमारी की। जिसमें लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग से जुड़े अधिकारियों की टीम ने आफ के अधिकारियों के साथ दो अवैध वेंडरो को समान धर दबोचा। इसके संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों अवैध वेंडर के पास रेलवे विभाग द्वारा गाड़ी व प्लेटफार्म पर खाने-पीने का सामान को बेचने के लिए दी जाने वाली अनुमति नहीं पाई गई है। जिससे इन्हें सामान सहित रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया है।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत