बाराबंकी27नवम्बर24*बाराबंकी पुलिस ने टेबल-टेनिस में व बैडमिण्टन प्रतियोगिता में कुल 09 पदक किये प्राप्त
*जनपद मुरादाबाद में आयोजित 41 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिण्टन एवं टेबल-टेनिस प्रतियोगिता-2024 में बाराबंकी पुलिस ने टेबल-टेनिस में व बैडमिण्टन प्रतियोगिता में कुल 09 पदक किये प्राप्त-*
जनपद मुरादाबाद में उ0प्र0 पुलिस 41 वीं (बैडमिण्टन एवं टेबल टेनिस) (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2024, का आयोजन हुआ जिसमें समस्त जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। टेबल-टेनिस टीम में रेडियो निरीक्षक श्री अशोक गुप्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें जनपद बाराबंकी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। एवं बैडमिण्टन प्रतियोगिता में निरीक्षक श्री धर्मराज उपाध्याय, रेडियो निरीक्षक श्री अशोक कुमार, टीएसआई श्री आनन्द सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता रेडियो निरीक्षक श्री अशोक कुमार ने 01 स्वर्ण तथा 02 कांस्य़ पदक सहित कुल 03 पदक जीते। इसी प्रकार बैडमिण्टन प्रतियोगिता में रेडियो निरीक्षक श्री अशोक कुमार ने 03 कांस्य पदक, निरीक्षक श्री धर्मराज उपाध्याय ने 01 कांस्य़ पदक व टीएसआई श्री आनन्द सिंह ने 01 रजत व 01 कांस्य पदक सहित कुल 02 पदक जीते।
आज दिनांक- 27.11.2024 को उक्त खिलाड़ी/पुलिस अधिकारी अपने पदक के साथ जनपद आये जहां पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन किया गया।
More Stories
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई