बाराबंकी26मार्च24*होली पर अलग-अलग सड़क हादसों में आठ की गई जान हुए कई घायल
– परिजनों में छाया मातम का माहौल
बाराबंकी। रंगों के इस महापर्व पर जिले के आठ परिवारों की होली उजड़ गई। यहां हुए अलग-अलग हादसों में आठ लोगों ने जान गंवा दी। वहीं हादसों में कई अन्य लोग घायल है। जिन्हें उनके परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसों में सबसे अधिक मौतें रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में हुईं है। जिससे जिला अस्पताल से लेकर शव विच्छेदन गृह तक मृतकों के परिजनों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। रविवार को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कस्बा बेलहरा निवासी शकील (35) को कस्बे में ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में लखनऊ केजीएमयू भेजा गया। जहां सोमवार को मौत हो गई। दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर गोमतीनगर से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान थाना रामसनेहीघाट के घटमापुर निवासी देवीप्रसाद मिश्रा के 23 वर्षीय पुत्र विकास मिश्र के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था। जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत करीब आठ मिनट तक खड़ी रही। वहीं इसी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर दयारामपुरवा गांव के पास आमने-सामने भिड़ंत में दो बाइकों के परखच्चे उड़ गए। दर्दनाक हादसे में चंदौली निवासी गोविंद विश्वकर्मा (30) की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य चार घायल थाना असन्द्रा के मरखापुर निवासी सोनू (32), चिकवनपुरवा निवासी धर्मेंद्र (18), रामसनेहीघाट के बेलहा चौराहा निवासी रंजीत (32) व चंदौली निवासी शिवमगन (28) को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान बेलहा चौराहा निवासी रंजीत व मरखापुर निवासी सोनू की भी मौत हो गई। धर्मेंद्र व शिवमगन की हालत नाजुक है। वहीं रविवार की शाम कस्बा हैदरगढ़ के मोहल्ला भटखेरा के नकछेद (65) साइकिल से सब्जी लेकर घर वापस लौट रहे थे। सुबेहा रोड पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल हो गए। सीएचसी हैदरगढ़ से लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय एम्बुलेंस में ही कान से तेजी से खून निकला और मौत हो गई। वहीं, रविवार रात साढ़े आठ बजे सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बघौरा गांव के पास बरियारपुर गांव निवासी बाबूलाल (60) डीजल खरीदने पैदल निकले थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल हो गए। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसी तरह हाईवे पर ही तुलसीपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से प्यारेपुर गांव निवासी शिवकला व इनके बहनोई उमरापुर रामसनेहीघाट निवासी राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। होली के त्योहार के बीच जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर घायल हैं। इसे लेकर जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस तक परिजनों में चीत्कार मची रही। इस दौरान हादसे में लहूलुहान होकर अस्पताल पहुंचे करीब 17 लोगों का इलाज किया गया है। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में भिटरिया-दरियाबाद मार्ग पर रविवार देर शाम गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली बगल से गुजर रही बाइक पर पलट गई। जिसमें गोडियन पुरवा मजरे असेना निवासी कुलदीप कुमार निषाद (18) व राकेश निषाद (22) घायल हो गए। दो को सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान कुलदीप की मौत हो गई। जबकि रेफर करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे राकेश ने दम तोड़ दिया। कुलदीप के पिता विजय निषाद गांव के बीडीसी हैं। वहीं इसी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर दयारामपुरवा गांव के पास आमने-सामने भिड़ंत में दो बाइकों के परखच्चे उड़ गए। दर्दनाक हादसे में चंदौली निवासी गोविंद विश्वकर्मा (30) की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य चार घायल थाना असन्द्रा के मरखापुर निवासी सोनू (32), चिकवनपुरवा निवासी धर्मेंद्र (18), रामसनेहीघाट के बेलहा चौराहा निवासी रंजीत (32) व चंदौली निवासी शिवमगन (28) को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान बेलहा चौराहा निवासी रंजीत व मरखापुर निवासी सोनू की भी मौत हो गई। धर्मेंद्र व शिवमगन की हालत नाजुक है। वहीं रविवार की शाम कस्बा हैदरगढ़ के मोहल्ला भटखेरा के नकछेद (65) साइकिल से सब्जी लेकर घर वापस लौट रहे थे। सुबेहा रोड पर तेज रफ्तार बाड़क की टक्कर से घायल हो गए। सीएचसी हैदरगढ से लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय मौत हो गई। वहीं रविवार रात सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाइवे बघौरा के पास एक 60 वर्षीय बुजुर्ग बाबूलाल निवासी बरियारपुर की मोटरसाईकिल की टक्कर से मौत हो गई।
More Stories
बिजनौर14अगस्त25* राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिजनौर के विक्रांत और पंकज का चयन
रायपुर छत्तीसगढ़14अगस्त25*Cg:कसडोल के होटल पैराडाइज की तीसरी मंजिल से 18 वर्षीय युवती दीपा बाघ ने रविवार को छलांग लगा दी
लखनऊ14अगस्त25*UP की इस यूनिवर्सिटी को लगा तगड़ा झटका, हर साल 500 छात्र करते थे PhD*