बाराबंकी26दिसम्बर24*शिवम हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक
*स्वाट/सर्विलांस व थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा शिवम हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मोबाइल बरामद-*
दिनांक 23.12.2024 को वादी सुशील कुमार तिवारी पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम लालापुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दिया गया कि मेरा पुत्र शिवम कुमार तिवारी उम्र करीब 18 वर्ष दिनांक-22.12.2024 को घर से बीएससी-प्रथम वर्ष की परीक्षा देने कॉलेज गया था। परीक्षा देने के बाद वह एस0डी0 इण्डस्ट्रीज, चौपुला के पास एक दुकान पर पार्ट टाइम काम करने चला गया था, जहां से वह शाम करीब 07.20 बजे, अपनी मोटर साइकिल से घर के लिए निकला था, किन्तु घर नहीं आया है। उक्त सूचना पर थाना मसौली पर गुमशुदगी पंजीकृत की गई। जांच से ज्ञात हुआ कि शहावपुर नहर पुलिया के पास जय सिंह गौतम पुत्र ब्रम्हानन्द गौतम निवासी पहलीपार मजरे सुरसण्डा थाना मसौली जनपद बाराबंकी द्वारा शिवम की हत्या कर दी गई एवं पुलिस से बचने के लिए शव एवं मोटर साइकिल को नहर में फेंक दिया गया। दिनांक-24.12.2024 को थाना मसौली पर मु0अ0सं0 534/202

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*