बाराबंकी24दिसम्बर*एसबीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हर्षित राजकुमार की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे*
हैदरगढ़ बाराबंकी 24 दिसंबर हैदरगढ़ शिछा छेत्र के नरौली ग्राम पंचायत में स्थित एसबीएस पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रबंधक हर्षित राजकुमार की उपस्थिति में बच्चो ने क्रिसमस डे (बड़े दिन) के उपलक्ष में बहुत ही धूमधाम से सभी क्लास के बच्चो ने क्रिसमस डे मनाया बच्चो द्वारा सेंटा क्लाज में सूर्यप्रताप सिंह क्लास 6 राघौव रावत यूकेजी के बच्चो ने किया प्रबंधक हर्षित राज की उपस्थिति में केक काट कर मनाया संचालन इच्छा दीक्षित नंदनी यादव ने किया इस मौके पर एसबीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हर्षित राजकुमार
प्रधानाचार्य शशि प्रकाश शुक्ला की देखरेख में कोको कोला लाए और चटक मटक आराधना सिंह क्लास 6 आस्था सिंह क्लास 5
पल्लू लटके पे क्लास 5 की सूर्यांसी ने
पंजाबी सांग पे वैष्णवी मिश्रा अनुष्का सिंह क्लास 3
ननहा मुन्ना राही हु और ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार नर्सरी से एलकेजी के बच्चो ने गीत गाया
इस मौके पर विद्यालय के
प्रधानाध्यापक प्रधनाधियापिका प्रधानाचार्य नीलम सिंह शशि प्रकाश शुक्ला अरुण श्रीवास्तव अध्यापक राम लखन पाल उत्शवी सिंह सूर्यनाथ मौर्य ममता रावत प्रीति सिंह अंजली श्रीवास्तव आशा रावत आकांछा दिवेदी हेमलता तिवारी आदर्श गुप्ता मुकेश कुमार पांडे अजय दीप शर्मा विशाल तिवारी आदि मौजूद रहे

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*