बाराबंकी20सितम्बर25*बाराबंकी में एक लड़की ने थाने के सामने रील बनाई। रील वायरल हो गई। बिना अनुमति रील बनाए जाने से थाने में हड़कंप मच गया।
*बाराबंकी में एक लड़की ने थाने के सामने रील बनाई। रील वायरल हो गई। बिना अनुमति रील बनाए जाने से थाने में हड़कंप मच गया। परेशान थाने के दरोगा, दो-तीन सिपाही लेकर गुरुवार दोपहर में लड़की के घर रील डिलीट कराने पहुंच गए।*
पुलिस ने कहा-रील डिलीट करो। उसने साफ मना कर दिया। वह चाकू लेकर छत पर चढ़ गई। उसकी बहन वीडियो शूट करने लगी। युवती ने थानाध्यक्ष से कहा- हमारा वीडियो मिलियन में चल रहा है हम डिलीट नहीं करेंगे। अगर हमें कुछ कहेंगे तो हम सोशल मीडिया पर डाल देंगे उसे। लड़की ने पुलिस वालों को चाकू दिखाते हुए कहा- हम मर जाएंगे, सुसाइड कर लेंगे।
आसपास के काफी लोग भी जुट गए। पुलिसवाले परेशान हो उठे। करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। लड़की जब छत से उतरने को राजी न हुई तो पुलिसवाले हार मानकर लौट गए। पुलिस के जाने के बाद लड़की ने एक और रील बनाई।
इस रील में उसने योगी-मोदी से गुहार लगाई कि पुलिस वाले आकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं, हमारी मदद कीजिए। हमें आपका सपोर्ट चाहिए। मामला बड्डूपुर कोतवाली के बसंतपुर गांव का है।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा