बाराबंकी20जुलाई25*द्वितीय सोमवार के लिए बाराबंकी पुलिस का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी
– श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कांवड़ मार्गों पर विशेष यातायात नियंत्रण, भारी वाहनों पर कई मार्गों से प्रतिबंध
बाराबंकी। श्रावण मास के द्वितीय सोमवार 21 जुलाई 2025 को लोधेश्वर महादेवा मंदिर में उमड़ने वाली भारी भीड़ व कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात के निर्बाध संचालन हेतु बाराबंकी पुलिस ने विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है, जो मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
डायवर्जन के तहत—
गोण्डा व बहराइच की ओर से आने वाले हल्के वाहन चौका घाट से मरकामऊ, बदोसराय होते हुए लखनऊ मार्ग पर भेजे जाएंगे।
लखनऊ से अयोध्या जाने वाले वाहन किसान पथ या पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर ही भेजे जाएंगे।
बाराबंकी शहर के असैनी मोड़, हैदरगढ़ ओवरब्रिज व चौपुला समेत पांच स्थानों से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
एफसीआई गोदाम से जुड़ी मालवाहन व्यवस्था को भी वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा।
इसके अलावा बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर से आने वाले बाह्य जनपदों के भारी वाहनों का रूट भी बदलते हुए टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल, रेउसा व सीतापुर की ओर डायवर्ट किया गया है।
पुलिस ने नागरिकों से संयम और सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में 112 या नजदीकी थाने से संपर्क करें। अफवाहों पर ध्यान न दें और धार्मिक आस्थाओं का सम्मान बनाए रखें।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए