बाराबंकी1दिसम्बर24*पेंशन भोगियों ने सांसद को सौंपा चार सूत्री मांग पत्र
बाराबंकी। राष्ट्रीय संघर्ष समिति (एनएसी) के जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्र अग्निहोत्री व जिला सचिव नरेश कुमार राय ने रविवार को स्थानीय सांसद तनुज पुनिया को पेंशन भोगियों की पीड़ा के संबंध में चार सूत्री मांग पत्र सौंपा है। जिसमें मांग की गई है कि भारत सरकार के श्रम मंत्री मनसुख एल0 मांडविया व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से वार्ता कर पेंशन भोगियों की समस्याओं के निदान कराया जाए। सांसद को भेजे गए पत्र में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के जनपद अध्यक्ष व सचिव ने लिखा है कि ईपीएस95 पेंशनरों को सार्वजनिक उपक्रमों, सहकारी एवं निजी संस्थानों में 30 से 35 वर्ष तक सेवा करने के पश्चात पेंशन फण्ड में शासकीय नियमानुसार प्रति माह 417 रुपये, 541 रुपये व 1250 रुपये का अंशदान करने के बावजूद भी औसतन मात्र 1170 रुपये मासिक पेंशन मिलती है। इतनी अल्प पेंशन में कोई भी वृद्ध दम्पति कैसे अपना गुजारा कर सकता है। वर्ष 2013 में कोशियारी समिति ने तीन हजार रुपया मासिक पेंशन एवं महंगाई भत्ता दिए जाने की सिफारिस की थी, लेकिन 2014 में न्यूनतम पेंशन बिना महंगाई भत्ते के एक हजार रुपया निर्घारित की गई। आज भी 36 लाख से अधिक पेंशनरों को एक हजार से कम मासिक पेंशन मिलती है और तभी से देश के लाखों लाख पेंशनर अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है। जिसमें बहुत से पेंशनरों की जीवन लीला हर वर्ष परेशानी में ही समाप्त हो जाती है। इसलिये संगठन ने सांसद तनुज पुनिया को चार सूत्री मांगपत्र सौंपकर 78 लाख पेंशनर जो देश के 28 राज्यों में है उनकी समस्या का निदान कराने का अनुरोध किया है। पदाधिकारियों ने पहली मांग न्यूनतम पेंशन 1000 से बढ़ाकर 7500 प्लस महंगाई भत्ता (कोशियारी समिति राज्यसभा पिटीशन 147) की सिफारिस के अनुसार 10 वर्षों में बढ़ी हुयी महंगाई को देखते हुये की है। दूसरी मांग पदाधिकारियों ने ईपीएस95 के पेंशन धारकों एवं उनके जीवन साथी को मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा दिलाये जाने की की है। तीसरी मांग पदाधिकारियों ने सभी पेंशन भोगियों को बिना किसी भेद भाव के माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय दिनांक 4 अक्टूबर 2016 तथा 4 नवम्बर 2022 के निर्णय अनुसार वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन लाभ की की गयी है तथा चौथी मांग गैर ईपीएस पेंशन भोगियों को 5000 रूपये मासिक पेंशन की गई। फिलहाल पेंशन भोगियों की प्रमुख की मांग पर सांसद तनुज पुनिया ने उन्हें समुचित आश्वासन दिया है।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें