बाराबंकी19जून*जिला जज, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण*
——————-
बाराबंकी, 19 जून। गुरुवार को जनपद न्यायाधीश आदरणीया श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, जिलाधिकारी श्री शंशाक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय, सीजेएम आदरणीया श्रीमती सुधा सिंह, द्वारा पुलिस बल के साथ संयुक्त रुप से जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, सीजेएम द्वारा जिलाकारागार की बैरकों, जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम, महिला बैरक, किशोर सदन जिसमें 18 से 21आयु के किशोर रखे जाते है, आदि की सघन चेकिंग की गई। इसके साथ ही कारागार परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का गहनता से अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश महोदया, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा बंदियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना गया। जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित हों तथा बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक श्री कुंदन कुमार, जेलर श्री जे0पी0 तिवारी सहित कारागार कर्मी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर देहात21जुलाई25*कस्बा रुरा में डीएफसी व रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
गाजीपुर21जुलाई25*स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में विदाई समारोह का आयोजन
लखनऊ21जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सोमवार, 21 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार