बाराबंकी17जून24*नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
रामसनेहीघाट-बाराबंकी। लोकसभा सभा फैजाबाद के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का कृष्णा पैलेस भिटरिया में दरियाबाद विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्वागतोपरान्त यहां मुख्य अतिथि ने कहा यह जीत हमारी नहीं जीत आपकी है। हमारी जीत तब होगी जब हम आपके लिए खरे उतरे उतरेंगे। आप लोगों ने मुझे विजई बनाकर पूरे विश्व में नाम किया है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी माननीय अखिलेश यादव जी का सम्मान और गौरव बढ़ा है। अभी हम दतिया गए थे। झांसी में स्टेशन पर हजारों की भीड़ लग गई लोग सेल्फी लेने लगे।आप लोगों की कड़ी मेहनत से मुझे बहुत सम्मान मिल रहा है। हम आप सभी के आभारी है। हम आपके सम्मान में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे और विकास की गंगा बहाएंगे ।किसी का कोई भी कार्य पड़ेगा सीधे संपर्क कर सकता है। उसके लिए 24 घंटे मेरे दरवाजे खुले रहेंगे। इस दौरान पर राजा रितेश कुमार सिंह उर्फ रिंकू ,पूर्व प्रमुख दिनेश कुमार सिंह, डीडीसी चक्कन यादव, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बनिकोदर भस्मा प्रसाद मिश्रा ,मनोज कुमार यादव, सहित तमाम वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*