July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी15नवम्बर*नगर पंचायतों का* *चुनाव बहुत मजबूती के* *साथ लड़ेगी, सपा*

बाराबंकी15नवम्बर*नगर पंचायतों का* *चुनाव बहुत मजबूती के* *साथ लड़ेगी, सपा*

बाराबंकी15नवम्बर*नगर पंचायतों का* *चुनाव बहुत मजबूती के* *साथ लड़ेगी, सपा*

*चुनाव लडने वाले**आवेदन कार्यालय में* *जमा करे* *::जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज*

मेराज अहमद

बाराबंकी 15 नवंबर नगर निकाय चुनाव मे नगर पालिका परिषद और सभी नगर पंचायतो के अध्यक्ष पद एवं हर वार्ड से सभासद पद के लिए समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले आवेदकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, आज भी नगर पालिका परिषद नवाबगंज और नगर पंचायतो के तमाम वाडों के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करने के लिए जिला पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का आना निरंतर जारी है।
यह बात आज समाजवादी पार्टी के नि.जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने प्रेस को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही, जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी नगर परिषद और सभी नगर पंचायतों का चुनाव बहुत मजबूती के साथ लड़ेगी, हर वार्ड से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा जाएगा आरक्षण आज आने के पश्चात पार्टी द्वारा गठित चयन समिति प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी चयनित प्रत्याशी का पार्टी में योगदान और उसके वार्ड में उसकी भूमिका पर विशेष नजर रखी जाएगी जो कार्यकर्ता पार्टी के कामों में निरंतर सम्मिलित रहा है उस कार्यकर्ता को चुनाव में प्राथमिकता दी जाएगी, क्योंकि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम से ही पार्टी हमेशा मजबूत होती है इसलिए चुनाव लड़ने का सर्वप्रथम हक कार्यकर्ताओं का ही बनता है, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस नगर निकाय के चुनाव में पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ जिम्मेदार कार्यकर्ता को मौका देने का निर्णय किया है।
उन्होंने आगे बताया कि जिन कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष पद या वार्ड में सभासद पद के लिए आवेदन करना है वह अपना फार्म अभी भी पार्टी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं, और आवेदन पत्र को पूर्णतया भरकर निर्धारित तिथि के पहले पार्टी कार्यालय में चयन समिति की कमेटी के पास जमा कर दें। जो आवेदन पत्र निर्धारित तारीख तक जमा हो जाएंगे उन्हीं आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। उसके बाद प्राप्त हुए आवेदन पत्रों को चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।
वीरेंद्र प्रधान
जिला प्रवक्ता
समाजवादी पार्टी बाराबंकी

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.