बाराबंकी13फरवरी*बाराबंकी में प्रदर्शन के दौरान अडानी मोदी भाई भाई का नारा लगा*
मेराज अहमद
बाराबंकी उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी में आज भारतीय कमुनिष्ठ पार्टी द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय कलेकट्रेट में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान
*संसद में जीपीसी गठित कर जांच की मांग भारतीय कमुनिष्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य :::रणधीर सिंह सुमन ने की मांग*
लोकसभा में
मोदी सरकार ने अडानी का नाम लोकसभा की कार्रवाई से हटवा दिया l जबकि हिमाचल में अदानी टैक्स चोरी में पकड़े गए हैं, हरियाणा के पानीपत में जमीन घोटाला तथा देश दुनिया में शहरों में हेराफेरी कर घोटाले किए हैं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा, की संयुक्त संसदीय समिति गठित की जाए जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को बराबर उठाती रहेगी, जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है l पार्टी के सचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि मोदी के मित्र अडानी जीवन बीमा व बैंकों को खोखला कर दिया है l पार्टी के कोषाध्यक्ष शिव दर्शन वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने विद्युत मीटरों की सप्लाई का ऑर्डर कैंसिल कर सराहनीय कार्य किया हैl मुख्यमंत्री अडानी की जांच करवा कर उसको पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करें l इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, राम नरेश वर्मा, वीरेंद्र विक्रम बहादुर सिंह उर्फ दद्दू, मोहम्मद कादिर, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, निर्मल वर्मा एडवोकेट, अनुराग यादव एडवोकेट, श्याम सिंह एडवोकेट, मंटू वर्मा, सर्वेश भूपेंद्र, संदीप तिवारी, अन्य लोग भी शामिल रहे अंत में 1 ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम संबोधित जिलाधिकारी को दिया

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।