October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी13दिसम्बर*अपने विधायक दिनेश रावत के बयान से योगी सरकार और भाजपा संगठन ने किया किनारा,

बाराबंकी13दिसम्बर*अपने विधायक दिनेश रावत के बयान से योगी सरकार और भाजपा संगठन ने किया किनारा,

*ब्रेकिंग

बाराबंकी13दिसम्बर*अपने विधायक दिनेश रावत के बयान से योगी सरकार और भाजपा संगठन ने किया किनारा,

योगी सरकार में मंत्री गुलाब देवी ने कहा- कौन क्या कहता है यह उसकी निजी राय,

अपनी भावनाओं के आधार पर कौन क्या व्यक्तिगत बयान दे रहा, उससे कोई लेना देना नहीं,

भाजपा प्रदेश महामंत्री और पूर्व सांसद प्रियंका रावत ने भी दिनेश रावत के बयान को बताया निजी,

प्रियंका रावत ने कहा- यह भाजपा का बयान नहीं, बल्कि विधायक दिनेश रावत का निजी बयान,

बीजेपी विधायक के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी साधा था निशाना,

ट्वीट कर लिखा- सारे जहां को मालूम है, सरकार की मंशा नौकर तो मजबूर है,

बीजेपी विधायक दिनेश रावत ने कहा था- जो लोग बीजेपी से टिकट मांग रहे हैं यदि टिकट नहीं मिला तो वह लोग नहीं लड़ें चुनाव,

बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद अगर हमारे प्रत्याशी के खिलाफ लड़े चुनाव, तो हम भेजेंगे बुलडोजर,

नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर विधायक ने दिया था बयान।