बाराबंकी09जनवरी2023*हैदरगढ़ विकासखंड के अधीन आबादी में नही है कोई अलाव की व्यवस्था हार्ड कपाती सर्दी से लोक बेहाल*
मेराज अहमद
हैदरगढ़ बाराबंकी हैदरगढ़ छेत्र में इस भीसड सर्दी में प्रशासन की तरफ से कोई अलाव जलाने की व्यवस्था नही हो रही प्रदेश सरकार के निर्देश के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने नही किया कोई भी अलाव का इंतजाम लोग हुए बेहाल 14 को मकरसक्रांति का तेवहार होने पर लोग बाजार में खरीदारी करते दिखे आज दो दिन से गिरते हुए तापमान से सर्द हवा चलने से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले
गरीब बेसहारा लोगों को प्रशासन की तरफ से जाड़ा से निजात दिलाने के लिए कंबल का वितरण भी नही करवाया
जासेपुर दिवानखेड़ मनीपुर बारीखेड़ा सुबेहा छेत्र के कई गांव में लोगो ने बताया की इस बढ़ती ठंडी में अलाव नही जले और कंबल भी नही मिल रहे है कुछ गांव में वितरण किए गए है पहुंच वाले ही लेखपाल से कंबल पाए है
इस ठीठूरन भरी सर्दी से मवेशी तक बेहाल हो रहे है

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*