बाराबंकी06अगस्त*मोहर्रम की सातवीं का जुलूस नगर में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ निकला*
मेराज अहमद
हैदरगढ़ बाराबंकी
हैदरगढ़ नगर में मोहर्रम की 7 वी का जुलूस मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष वा नगर पंचायत सभासदों समाजसेवियो के के नेतृत्व व कमेटी के समस्त पदाधिकारियों की अगुवाई में नगर के बछरावा चौराहा घोसियाना वार्ड से निकला जिसमें बड़ी तादात में आलम व ताजिए दार ढोल पटा बाना वाले तमाम लोग मौजूद रहे जुलूस रोड से से होता हुआ कोठी कुरेशी लोहिया वार्ड से पहुंचा तमाम जगहों पर रास्ते में लोगों ने सबील का इंतजाम किया छोटे-छोटे बच्चों से या हुसैन की सदाएं गूंजी जुलूस ए हुसैनी में लोगों ने शरबत बिस्किट आद का वितरण किया
इस मौके पर पुलिस प्रशासन नगर पंचायत सभासदों अय्यूब कुरेशी अतीक कुरेशी इसहाक शाह उमर हासमी रानू
हासमी अरमान कुरेशी तमाम लोग मौजूद रहे
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी