बाराबंकी03अप्रैल24*शातिर ठग एटीएम कार्ड से 25 हजार निकाल कर रफूचक्कर
मसौली-बाराबंकी। अति व्यस्तम मसौली चौराहे पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मे एटीएम से पैसा निकलाने गये युवक का एटीएम छीन कर भागे ठग ने थोड़ी ही देर मे एटीएम कार्ड से 25 हजार की नगदी साफ कर दी। पीड़ित युवक ने थाना मसौली मे घटना से संबंधित तहरीर दी है। बता दें कि थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला मस्ताननगर निवासी सलमान पुत्र पुत्तन मसौली चौराहा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मे लगे एटीएम मशीन से पैसा निकलवाने गया था। एटीएम मशीन से पैसा निकाल कर जैसे बूथ से बाहर निकला कि एक अज्ञात युवक ने झपटा मार कर एटीएम कार्ड लेकर भाग निकला। सलमान द्वारा शोर मचाने पर उक्त युवक एक अन्य एटीएम कार्ड छोड़कर फरार हो गया। इतनी ही देर मे पीड़ित युवक के मोबाईल पर आये मैसेज से पता चला कि 25 हजार की नगदी निकल गयी है। पीड़ित ने थाना मसौली मे दिनदहाड़े घटना की तहरीर थाना मसौली मे दी है।
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग