बाराबंकी03अप्रैल24*जल निकासी को लेकर भिड़े दो सगे भाई, मारपीट में आधा दर्जन महिला-पुरुष घायल
– पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा
मसौली बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम अमदहा मे बुधवार की दोपहर मे घर के जल निकासी की नाली को लेकर दो सगे भाइयो मे हुई मारपीट मे दोनो पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग लहुलुहान हो गये। पुलिस ने दोनो पक्षों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि अमदहा निवासी सगे भाई जमील पुत्र बुद्धू के घर की नाली जलील के सहन मे होकर बहती है। जिसे बंद करने के लिए सगे भाइयो में आये दिन विवाद हुआ करता था। बुधवार को जमील उक्त नाली की सफाई कर रहा था कि जलील अपनी पत्नी सुरैय्या व पुत्री नूर बानो, गजाला व मुस्कान के साथ टूट पड़े जमील के शोर मचाने पर पिता को बचाने दौड़ी हिना, कनीज बानो व किस्मतूल पर हमलावर हो गये। जिसके बाद देखते-देखते दोनो ओर से लाठी डंडा और ईट पत्थर चलने लगे। यहां मौजूद लोगो के बींच बचाव के बाद दोनो पक्ष थाना मसोली जाते समय हाइवे पर स्थित मसौली चौराहे पर फिर एक बार भिड़ गये। फिर बीच चौराहे पर जमकर फिल्मी अंदाज मे मारपीट हुई। जिसमे दोनो पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने दोनो पक्षों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीएचसी बड़ागांव में घायलों का चिकत्सीय परीक्षण कराया है। वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम अमदहा मे दोनो सगे भाइयो के बीच नाली को लेकर विवाद हुआ है। जिसमे घायलों का सीएचसी बड़ागाव मे चिकित्स्यीक परीक्षण कराकर दोनो पक्षों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,