बाराबंकी 25 जून 24 *शराब के नशे पड़ोसी दो युवकों ने महिला पर किया जानलेवा हमला
– बांका लगने से महिला के दोनों पैर जख्मी
मसौली बाराबंकी। शराब के नशे में पड़ोसी के घर मे दाखिल होकर दो युवकों ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में आरोप है कि बांका लगने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला को सीएचसी लाया गया। जहा से चिकित्स्को ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बता दें कि सोमवार की देर रात्रि थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज निवासी अर्जुन गौतम व सुरज गौतम शराब के नशे मे पड़ोसी इंद्रजीत के घर मे घुस कर मारपीट करने लगे। आरोप है कि घर में मौजूद किशोरी का हाथ पकड़ कर घसीटने लगे। जिसका विरोध् करने पर अर्जुन एव सुरज ने जनकदेई नाम् की महिला पर बाँके से हमला कर दिया। जिससे जनकदेई के दोनो पैरो में गंभीर चोटे आयी है। जिसे परिजन सीएचसी बड़ागांव लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे