बाराबंकी 20 अप्रैल 24*हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम घोषित, साईं इंटर कॉलेज का दबदबा कायम
बाराबंकी। शनिवार को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। जिसमें जिले के साईं इंटर कॉलेज का दबदबा कायम है। इसी विद्यालय की जैदपुर ब्रांच में पढ़ने वाली हाईस्कूल की छात्रा नाइला उबेद 97.67 फ़ीसदी और प्रतिभा एसएनआईसी नारायणी देवा की इंटरमीडिएट की छात्रा सुनाक्षी श्रीवास्तव 97.00 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है। किसी के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर 95 फ़ीसदी अंक हासिल कर जनपद के टॉप 10 सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। दोपहर बाद आए परीक्षा परिणामों को देखकर जहां कुछ छात्रों में खुशी का माहौल है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जोकि असफल हुए है।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*