बाराबंकी 16 अप्रैल 24*डेबिट कार्ड से निकाले गये 71 हजार 972 वापस
बाराबंकी। जिले की साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक पीड़िता के डेबिट कार्ड से निकाले गये 71 हजार 972 रुपयों को पीड़िता के बैंक खाते में वापस करा दिया।जानकारी के मुताबिक पीड़िता प्रेरणा श्रीवास्तव निवासिनी विकास भवन कोठीडीह शहर कोतवाली नगर ने पुलिस से साइबर अपराधियों द्वारा उनके डेबिट कार्ड के जरिये ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 71 हजार 972 रुपए रुपये निकाल लिए है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने भी साइबर थाना को मामले में त्वरित कार्यवाही कर पीड़िता की शत प्रतिशत धनराशि वापस कराने के लिए निर्देशित किया। जिसके क्रम में प्राप्त शिकायती पत्र पर साइबर थाना ने तत्काल त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित मर्चेण्ट से पत्राचार किया और साइबर तकनीक का उपयोग कर पीड़ित के खाते से निकाली गई सम्पूर्ण धनराशि को वापस करा दिया।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*