July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी 02 अप्रैल 24*न्यायिक अभिरक्षा में कैसे हुई मुख़्तार की मौत, जवाब देंगे जेल के अधिकारी

बाराबंकी 02 अप्रैल 24*न्यायिक अभिरक्षा में कैसे हुई मुख़्तार की मौत, जवाब देंगे जेल के अधिकारी

बाराबंकी 02 अप्रैल 24*न्यायिक अभिरक्षा में कैसे हुई मुख़्तार की मौत, जवाब देंगे जेल के अधिकारी

बाराबंकी। मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में मौत कैसे हुई, इसकी जांच के लिए जिले की अदालत ने बांदा जेल के अधिकारी को तलब किया है। जानकारी के मुताबिक जिले में मुख्तार अंसारी के बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में उनके वकील रणधीर सिंह सुमन द्वारा पिछली सुनवाई के दौरान जिले की एमपी एमएलए कोर्ट से अपील करते हुए मुख़्तार की न्यायिक अभिरक्षा में मौत का कारण जानने के लिए जेल के अधिकारियों को तलब करने की मांग की गई थी। जिसपर जिले के एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार की मौत की खबर देने वाले बांदा जेल के अधिकारी को तलब किया है। इसके संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता रणधीर सिंह ने बताया कि बांदा जेल के अधिकारी को कोर्ट ने आगामी 6 अप्रैल को तलब किया है। जिसमें वह मुख़्तार अंसारी की न्यायिक अभिक्षा में मौत कैसे हुई,इस संबंध में न्यायालय में अपना जवाब दाखिल करेंगे। दरअसल बीते शुक्रवार को अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन द्वारा गैंगस्टर के मामले में पेशी के दौरान एमपी एमएलए कोर्ट के जज कमलाकांत श्रीवास्तव के सामने प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें कहा गया कि मुख्तार की मौत की वजह जानने के लिए बांदा जेल के सभी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर लिए जाएं। साथ ही उक्त प्रार्थना पत्र को मृत्यु कालीन कथन मानकर मुकदमा दर्ज करने की अर्जी की गई थी। जिस पर न्यायालय ने फैसले को रिजर्व रखते हुए अगली तारीख 4 अप्रैल लगाई थी। अब 4 अप्रैल को मुकदमा दर्ज करने को लेकर न्यायालय का आदेश आएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.