बाड़मेर9जुलाई25*शहीद डालूराम का पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव:
सैन्य सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, ऑपरेशन सिंदूर में भी थे शामिल*
*बाड़मेर*पंजाब में तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बाड़मेर के BSF के जवान डालूराम (52) शहीद हो गए। वे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आने वाली ड्रग्स की तलाश कर रहे थे। इस दौरान वे खेत में बने कुएं में सिर के बल गिर गए। कुएं में लगी बोरवेल मशीन से उनके सिर में गंभीर चोट आई। सोमवार (7 जुलाई को) रात 9:30 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हेड कॉन्स्टेबल डालूराम (52) बाड़मेर के सिणधरी पंचायत समिति के होडू गांव के रहने वाले थे। वे फिरोजपुर (पंजाब) में तैनात थे। बुधवार को उनकी पार्थिव देह बाड़मेर लाई गई। जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
*यह खबर भी पढ़े…✍️*
*बॉर्डर-पर ऑपरेशन के दौरान कुएं में गिरा बाड़मेर का जवान:पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई ड्रग्स ढूंढ रहे थे, पंजाब में थे तैनात*
*लाइव अपडेट्स✍️👇*
अभी
शहीद डालूराम की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटी हुई घर पहुंची
1 मिनट पहले
पत्नी बार-बार बेसुध हो रही है, जिसे परिजनों से संभाला है
2 मिनट पहले
शहीद डालूराम की पार्थिव देह घर पहुंचते ही महिलाएं का रो-रो कर बुरा हो गया
12 मिनट पहले
शहीद डालूराम की पार्थिव देह के पहुंचते ही परिजन रोने लगे
12 मिनट पहले
शहीद डालूराम की पार्थिव देह सेना के ट्रक में उनके पैतृक गांव होडू गांव पहुंची
16 मिनट पहले
शहीद डालूराम की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची
18 मिनट पहले
*खेत में फसल खड़ी थी, गड्ढा दिखाई नहीं दिया*
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब की सीमा पर ड्रग्स तस्करी विरोधी अभियान चल रहा था। BSF को गुप्त सूचना मिली थी कि फिरोजपुर के ब्लॉक ममदोट स्थित गांव जल्लोके के खेत में पाकिस्तानी ड्रोन ने हेरोइन की खेप आसमान से फेंकी है।
BSF जवानों ने सोमवार रात खेत में सर्च अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल डालूराम भी टीम के साथ थे। खेत में फसल खड़ी थी। ऐसे में उन्हें खेत में बना कुआं दिखाई नहीं दिया। वे कुएं में गिर गए। कुएं में बोरवेल मशीन लगी थी। इससे उनके सिर में चोट आ गई। वे शहीद हो गए। डालूराम ऑपरेशन सिंदूर में भी शामिल थे।
परिजनों के अनुसार, उनके पिता का 2 साल पहले निधन हो गया था। वहीं मां बुजुर्ग हैं। शहीद के बेटे दिलीप सिंह (25) और बेटी सरोज (23) की शादी हो चुकी है।
19 मिनट पहले
फिरोजपुर में दी गई श्रद्धांजलि
पंजाब के फिरोजपुर में जवान डालूराम की पार्थिव देह को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
फिरोजपुर में जवान डालूराम को श्रद्धांजलि देते BSF के अधिकारी और जवान।
19 मिनट पहले
*1995 में BSF में भर्ती हुए थे*
उनके ममेरे भाई चेनाराम ने बताया कि डालूराम 1995 में BSF में भर्ती हुए थे। मई में परिवार में शादी थी। इस वजह से वे 15 मई को गांव आए थे। 21 मई को ड्यूटी पर लौट गए थे।
सूचना मिली थी कि वे सिर में गंभीर चोट लगने से शहीद हो गए हैं। इसके बाद उनकी पार्थिव देह को फिरोजपुर लाया गया। वहां पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वहां से सड़क मार्ग से बाड़मेर लाया जा रहा है
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए