बागपत27जनवरी2023*प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद संभाला मोर्चा।
जहां सरकार एक ओर स्वच्छता अभियान चलाकर ग्राम व शहर को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रशासन के लोग सरकार की योजनाओं को चूना लगा रहे हैं । क्षेत्र के लूम गांव का भी यही हाल है यह गांव स्वच्छता मिशन के अभियान में चयनित हुआ है जिसके लिए अलग से फंड की व्यवस्था की गई है लेकिन न तो गलियों का पानी सूखता है और ना ही स्वच्छता के नाम पर कोई सुविधा है। गांव के मध्य से गुजरने वाले नाले की सफाई के लिए कहीं बार ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव से कहा गया है लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की ।आज समाजसेवी मनीष चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा नाले की सफाई करने लगे। इस मौके पर मनीष चौहान ,शिवम, छोटू, अभी, काला ,सोनू आदि मौजूद थे।

More Stories
प्रयागराज28अक्टूबर25*इलाहाबाद HC में शिक्षामित्रों के मानदेय पर सुनवाई*
लखनऊ28अक्टूबर25*छठ पूजा की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम अधिकारी हुए सम्मानित
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*