September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बांसवाड़ा24सितम्बर25*प्रधानमंत्री राजस्थान का दौरा,रेलवें सहित कई परियोजना का शिलान्यास व शुभारम्भ करेंगे

बांसवाड़ा24सितम्बर25*प्रधानमंत्री राजस्थान का दौरा,रेलवें सहित कई परियोजना का शिलान्यास व शुभारम्भ करेंगे

बांसवाड़ा24सितम्बर25*प्रधानमंत्री राजस्थान का दौरा,रेलवें सहित कई परियोजना का शिलान्यास व शुभारम्भ करेंगे

प्रधानमंत्री राजस्थान का दौरा,रेलवें सहित कई परियोजना का शिलान्यास व शुभारम्भ करेंगे . *बीकानेर व जोधपुर से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेनें,प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी*

विनोद कुमार सिंह ,स्वतंत्र पत्रकार. बीकानेर -25 सितम्बर 25 ,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान वासियों को कई सौगात देने वाले है।नरेंद्र मोदी एक दिन के राजस्थान का दौरे पर आ रहे है।
राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर से दिल्ली के बीच दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 25 सितंबर से चलेंगी।मोदी इस अवसर पर बांसवाड़ा से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे।इस नई पहल से राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा और यात्रा समय में भी महत्वपूर्ण कमी आएगी।पहली वंदे भारत ट्रेन – बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस है जो बीकानेर से सुबह 5:40 बजे चलकर सुबह 11:55 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।वापसी में शाम 4:45 बजे दिल्ली कैंट से चलकर रात 11:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।इस ट्रेन के प्रमुख स्टॉप हैं: रतनगढ़,चूरू,सादुलपुर , लोहारु, महेंद्रगढ़,रेवाड़ी और गुड़गांव।कुल यात्रा समय लगभग 6 घंटे 20 मिनट होगा।दूसरी वंदे भारत -जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस: – यह ट्रेन जोधपुर से सुबह 5:25 बजे चलकर दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली से अपराह्न 3:10 बजे चलकर रात 11:20 बजे जोधपुर पहुंचेगी । प्रमुख स्टॉप: मेड़ता रोड, डेगाना,मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव। कुल यात्रा समय लगभग 8 घंटे 10 मिनट।नई वंदे भारत ट्रेनें राजस्थान और दिल्ली के बीच तेज़ और सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा,बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।उत्तर-पश्चिम रेलवे ज़ोन इन ट्रेनों का संचालन और रखरखाव करेगा,इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में 1.08 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजना ओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।इनमें माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना और बीकानेर में अक्षय ऊर्जा परियोजना शामिल हैं।इसके अलावा,15.5 गीगावॉट बिजली ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा।नई वंदे भारत ट्रेनें देशभर में तेज़ी से लोकप्रिय हो रही हैं और राजस्थान व दिल्ली के यात्रियों के लिए यह एक नई सुविधा और यात्रा अनुभव लेकर आएंगी।