बांदा17नवम्बर23*सुनीता हत्याकांड को लेकर पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने पुलिस को घेरा
**बांदा से मदन गुप्ता कि रिपोर्ट अप आज तक न्यूज़**
**बांदा से**तत्कालीन बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले के थाना गिरवा अंतर्गत पतौरा गांव में सुनीता की हुई संदिग्ध मौत को लेकर सैकड़ो की तादाद में लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया साथ ही इस मामले में फरार अभीयुक्तो शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की इस मामले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और घटना की सीबीसीआईडी से जांच की मांग की इस मामले में घटना थाना गिरवा में धारा 302,376एवंएससी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन पुलिस की लापरवाही से 17 दिन बाद मात्र एक आरोपी कि गिरफ्तार किया गया ज्ञापन में कहा गया पुलिस हत्याकांड में लीपा पोती कर रही है और अभियुक्तों को बचाना चाहती है पुलिस की इस निष्कियता से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है ।वहीं पूर्व मंत्री दादू प्रसाद ने कहा है कि इस मामले में सीओ नारैनी लापरवाही सामने आई है। पुलिस अधीक्षक ने भी आश्वसन दिया है।कि सीओ नारैनी से विवेचना हटाकर सीओ सिटी बांदा और सीओ अतर्रा को जांच सौंप जा सकती है। पूर्व मंत्री ने घटना में सीवीसीआईडी से जांच करने की मांग करते हुए मृतका के आश्रितों को 25 लख रुपए का मुआवजा व जमीन का पट्टा देने की मांग की है ।प्रदर्शन में मृतका का पति सोहन बाबू और क्षेत्र की ग्रामीण जनता शामिल रही है।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु