बांदा04मई2023* दिन भर की खास खबरे,
बाँदा – नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में पोलिंग पार्टियों/सेक्टर मजिस्ट्रेटो के लिये वाहनों के अधिग्रहण आदेश वाहन स्वामियों को उपलब्ध कराये गये है जिनके समबन्ध में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी यातायात को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि दिनांक 08 मई 2023 को जो भी अधिग्रहित वाहन निर्धारित समय पर मण्डी समिति बॉंदा में उपस्थित नही होते है तो ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जाये साथ ही ए0आर0टी0ओ0 बॉंदा को उन वाहनों का पंजीकरण रद्द करने के आदेश दिये गये है ।
बाँदा – आज दिनांक 04 मई 2023 को भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय, बाँदा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति माध्यम जानकारी दी गई की समस्त किसान भाइयो को सूचित किया जाता है कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहू क्रय केंद्र प्रत्येक जनपदों में खोले गए है जिसमे किसानो से गेहू क्रय हेतु समुचित व्यवस्था की गयी है इस वर्ष गेहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रु 2125/- है। भारतीय खाद्य निगम किसानों से क्रय किये हुए गेहू का भुगतान 24 घंटे के भीतर कर रही है अत: किसान भाइयो से निवेदन है कि अधिक से अधिक गेहू भारतीय खाद्य निगम के क्रय केन्द्रों पर लाये और समर्थन मूल्य का लाभ 24 घंटो में पाए।
उप श्रमायुक्त चित्रकूटधाम क्षेत्र बांदा ए0के0सिंह ने बताया है कि अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-06 में प्रवेश हेतु मण्डल के आवर्त जनपदों में प्रवेश परीक्षा की तिथि-28.05.2023 निर्धारित कर दी गयी है, जिसके लिए मण्डल के चारों जनपदों में निःशुल्क आवेदन फार्म जनपदीय-श्रम कार्यालय/ए०बी०एस०ए० कार्यालय से बांटे जा रहे हैं। जिसमें जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबा में आवेदन वितरण की तिथि- 07.05.2023 तक एवं आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि- 08.05.2023 तथा जनपद चित्रकूट में आवेदन अन्तिम रूप से दि0-12.05.2023 तक वितरित एवं जमा किये जायेंगे। प्रवेश का प्रथम वर्ष होने के कारण प्रवेश हेतु ज्यादा कम्पटीशन नहीं है, किन्तु अग्रिम वर्षों में विद्यालय की गुणवत्ता एवं सुविधा को ध्यान में (कक्षा-06 से 12 तक शिक्षा, खान-पान, ड्रेस आदि अन्य व्यवस्थाएं निःशुल्क) रखते हुए प्रवेश पाना बहुत ही कठिन होगा। इसलिए पात्र 3 वर्ष के पूर्व के अद्यतन निर्माण श्रमिक के बच्चे एवं कोविड के अन्तर्गत पात्र बच्चे अपना आवेदन अवश्य करें।
बांदा दिनांक 04.05.2023 | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीया जिला जज / अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीमती कमलेश कच्छल जी के निर्देशन में आज दिनांक 04.05.2023 को दिन 12:00 बजे वृद्धाश्रम, नरैनी रोड, पराग डेरी के सामने एम. डी. पुरम शर्मा भवन, बांदा का निरीक्षण श्रीमती अनु सक्सेना, अध्यक्ष, मॉनीटरिंग कमेटी शेल्टर होम / अपर जिला जज- पाक्सो एक्ट बांदा, श्री अनिल कुमार – XI, सदस्य / मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बांदा एवं श्रीमती सुचेता चौरसिया, सदस्य / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा किया गया।
बाँदा – उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज बांदा पहुंचे यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया। स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है उन्होंने कहा कि योगी और मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है यदि विकास की रफ्तार तेज करनी है तो नगर पालिका के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजई बनाएं,
बाँदा / कामासिन विकासखंड कमासिन में खेत तालाब योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, विकासखंड कमासिन सभागार में अविरल जल अभियान के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत खेत तालाब योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। तालाब योजना से खेतों की सिंचाई से लेकर वृक्षारोपण आदि में सहयोग मिलेगा ।बैठक में सहायक विकास अधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद ने भी उपस्थित ग्राम प्रधानों, किसानों को संबोधित किया। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह यादव सहित 55 ग्राम पंचायतों के प्रधान ,किसान व बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे। सूचना के अभाव में किसानों की संख्या बहुत ही कम रही।
बाँदा – अक्टूबर 2022 से गौशालाओं का धन न मिलने से प्रधान आक्रोशित विकासखंड कमासिन में प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने बैठक कर गौशालाओं में माह अक्टूबर 2022 से अब तक धन न देने पर आक्रोश व्यक्त किया, 41 गो आश्रय केंद्र संचालित हैं ।गोवंश के भरण-पोषण का धन विगत 7 माह से ना मिलने के कारण गोवंश के पालन में भारी दिक्कत आ रही है। प्रधानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गौशालाओं का धन आहरितं नहीं किया गया तो गोवंश को छुट्टा कर दिया जाएगा और प्रधान संघ आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। इस संबंध में विकास खण्ड अधिकारी कमासिन अमित कुमार यादव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का निवारण किया जाएगा
बाँदा – करंट लगने से एक युवक की हुई मौत एक हुआ गंभीर रूप से घायल आपको बतादें जनपद बांदा के देहात कोतवाली अंतर्गत समरसेबल लगाने के दौरान समरसेबल का पाइप टेढ़ा हो जाने से 11000 की लाइन में टच हो गया है जिसके कारण करंट लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र पाल गौतम ने बताया की शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की विधिक कर्रवाही की जा रही है साथ ही एक व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल है उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बाँदा भेजा गया है
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया