July 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बांदा04अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से दिन भर की खास खबरे

बांदा04अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से दिन भर की खास खबरे

बांदा04अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से दिन भर की खास खबरे

➡️ बांदा – शराबी कलयुगी पुत्र ने पिता को ईटों से कुचल कर उतारा मौत के घाट सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों द्वारा देखते ही पिता को किया मृत घोषित। पुलिस ने आरोपी कलयुगी पुत्र को गांव से ही किया गिरफ्तार। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र ने बबेरू कोतवाली में दिया तहरीर दर्ज किया गया मुकदमा, मामला जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पवैया गांव का है।

➡️ बांदा: खड़ी फसल में ट्रैक्टर चला फसल नष्ट करने का आरोप,जमीन को कब्जा करने को लेकर भू माफिया कर रहे हैं कब्जा,जमीनी विवाद के चलते झगड़े की आशंका, प्रधान प्रतिनिधि संबंधित थाने में लिखित में शिकायत कर दी जानकारी,प्रधान प्रतिनिधि का आरोप सूचना देने के बाद मौके पर नहीं पहुंची पुलिस,मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव का है।

➡️ बांदा – एक और मामला प्रकाश में आया है जहां एक महिला ने अपने ही महज 14 माह की बच्ची को लेकर कुएं में कूदकर जान दे दी। वहीं कुएं में छलांग लगाने वाली महिला का नाम वंदना बताया जा रहा है। आपको बता दे यह पूरी घटना बांदा जनपद के ग्राम बहेरी से सामने आई है। परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले मायके से वापिस लौटकर आई थी महिला। आगे बताया गया कि सुबह रोज की तरह ही खाना भी बनाया और किसी से कोई घर में झगड़ा भी नही हुआ। खाना बनाने के पश्चात अपनी 14 माह की बच्ची को लेकर महिला ने कुएं में कूदकर जान दे दी। वहीं परिजनों द्वारा मृतिका को पोस्टमार्टम के लिए बांदा लाया गया जहां पर परिजनों ने यह जानकारी दी।

➡️ बांदा – सरकार द्वारा गरीब मरीजों के लिए चलाई जा रही आयुष्मान योजना गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है । इस योजना का लाभ देश के लाखों करोड़ों गरीब मरीजों को मिल रहा है, इस योजना के तहत बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में एक गरीब महिला का ब्रेस्ट कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया है । आपको बतादें के एम पी के सतना जिले के खेरवाँ गांव की रहने वाली राममूर्ति ( 50 ) पत्नी छुन्नू एक गरीब महिला है राममूर्ति के पुत्र रासजेंद्र ने बताया कि मेरी माँ के एक गांठ थी जिसे दिखाने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज लाये थे जहां डाक्टर अनूप सिंह ने जांच के बाद कैंसर की पुष्टि की हमारे पास किसी बड़े अस्पताल में इलाज कराने का पैसा नहीं था डाक्टर अनूप सिंह ने आयुष्मान मित्र से कह कर हमारा आयुष्मान कार्ड बनवा दिया और आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन कर दिया। डाक्टर अनूप सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ्य है जल्द ही उसकी छुट्टी कर दी जाएगी ।

➡️ बाँदा – भाजपा कार्यालय कनवारा रोड बांदा में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा शिवेंद्र सिंह मानू उपस्थित रहे । बैठक में मुख्य अतिथि ने युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर पदाधिकारियों को संबोधित किया उन्होंने अवगत कराया कि इस बार भारत को G 20 की कमान सौंपी गई है माननीय प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही एक और कार्यक्रम की शुरुआत कर युवा जोश को और अधिक ऊर्जा सकारात्मकता, नवाचार व सार्थकता से जोड़ने की पहल की है जिसे Y 20 चौपाल का नाम दिया गया है। उसके प्रति जागरूकता हेतु सरकार के प्रयासों से युवाओं से संबंधित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है

 

➡️ बाँदा – तिंदवारी बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बाबा साहब डॉक्टर बीआर अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को नगर पंचायत तिंदवारी में कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन डीडी पैलेस तिंदवारी में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता के पदाधिकारी व नगर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।

➡️ बाँदा – जिला जज / अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा के निर्देशन में दिनांक 04.04.2023 को दोपहर 02:00 बजे वृद्धाश्रम, नरैनी रोड, पराग डेरी के सामने एम.डी. पुरम शर्मा भवन, बांदा का निरीक्षण 1- अनु सक्सेना अध्यक्ष, मॉनीटरिंग कमेटी शेल्टर होम/अपर जिला जज-एस.सी./एस.टी. एक्ट बांदा, 2 – नदीम अनवर – सदस्य / मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बांदा एवं 3-सुचेता चौरसिया, सदस्य/सचिव, जिला विधिक सेiवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा वृद्धाश्रम का किया गया निरीक्षण ।

➡️ बाँदा – केन आरती का आयोजन हर मंगलवार की तरह इस बार भी विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि केन जल आरती का उद्देश्य हमारी जीवनदायनी केन मा को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखना है क्युकी मानव जीवन ही नही इससे हर प्रकार के जीव – जंतु की जीवनी का आधार है केन मां।आगे जिलाध्यक्ष प्रजापति ने कहा कि पहले भी अवैध खनन और पोकलैंड मशीनों के निरंतर कार्यरत रहने से केन नदी की जलधारा प्रभावित हुई है और धीरे – धीरे समाप्त होती दिख रही है जोकि अत्यंत दुखद विषय है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.