जसपुरा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान 24 लाख 34 हजार रुपए चार पहिया वाहन से बरामद किया
बांदा ब्यूरो।।जसपुरा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत कल बीती रात को कार सवार लोगों से 24 लाख 34 हजार रुपए बरामद किया वाहन चेकिंग के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने एक टाटा सफारी गाड़ी को रोकने की कोशिश की जो भागने पर दौड़ कर पकड़ लिया तलाशी में सवार लोगों के पास से ₹24 लाख 34 हजार रुपए बरामद हुए।गाड़ी म3 बैठे छत्तीसगढ़ निवासी लोगों ने बताया है यह पैसा भट्ठा में मजदूरी करने वालों का बताया गया है जिसे देना है पुलिस ने जीएसटी विभाग को सूचित किया है आपको बता दें कि जसपुरा थाना पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान चौराहे के पास से सफारी गाड़ी को रुकने का इशारा किया था लेकिन चालक भागने के फिराक पर था और पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया वहीं थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी में बैठे उदय सर निषाद राका जिला वे मैंत्रा छत्तीसगढ़ व शिव शंकर निषाद आखोली जिला वे मैंत्रा छत्तीसगढ़ व तुलेश निषाद धोबघाटी जिला वे मैंत्रा छत्तीसगढ़ की तलाशी ली गई उनके पास से रुपयों से भरा बैग मिला पूछताछ में बताया गया कि हम लोग इटावा जिले के एक भट्टा से पैसा लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे हैं जो मजदूर भट्टा में काम करते हैं उन्हें पैसा देना है। वही कानपुर से इनकम टैक्स के डिप्टी डायरेक्टर गौरव गर्ग जसपुरा थाना में मामले की जांच कर रहे हैं।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

More Stories
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।
कानपुर देहात29अक्टूबर25*स्कूल/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन ।