तिंदवारी में एक युवक ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया,इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे तोड़ा दम
पैलानी।तिंदवारी थाना क्षेत्र के तिंदवारी कस्बे में बीती रात को एक युवक ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया।परिजन रात में समझ नहीं पाए सुबह जब हालत ज्यादा खराब हुए तो उसको स्थनीय अस्पताल लेकर गए जहाँ से जिला अस्पताल के लिए रिफर करवाया।युवक के हालात वहाँ पर भी सही न होने पर कानपुर लेकर जाने लगे तभी रास्ते में ही दम तोड़ दिया।बता दें कि कस्बे का श्रवण कुमार पुत्र अशोक उम्र 32 साल का हैं जो शराब के नशे का आदी था।उसके एक दो साल का बेटा है।श्रवण की मौत पत्नी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।