बाँदा6अक्टूबर*चिल्ला थाना में नवरात्रि पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई
पैलानी।चिल्ला थाना परिसर में आज बुधवार को आने वाले नवरात्रि पर्व को देखते हुए चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई।जिसमें थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए मूर्ति स्थापित की जाए,मूर्तियां छोटे आकार की हो,ज्यादा भीड़ न हो यातायात बाधित न होने पाए,पुरानी जगहों पर ही मूर्तियां रखी जाए,नए स्थान में मूर्तियां रखना प्रतिबंधित है, जन सुविधाओं का ध्यान रखा जाए, सार्वजनिक स्थानों पर शास्त्रों का प्रयोग न हो,मूर्ति स्थापना में वालिंटियर का सहयोग लिया जाए, महिला सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।पैलानी के उपजिलाधिकारी से अनुमति लेकर ही मूर्ति की स्थापना हो।बैठक में थाना के सभी उपनिरीक्षक, थाना का पुलिस बल,थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व अन्य गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*