November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*

बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*

बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*

चित्रकूट धाम से मंडल ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

बांदा– थाना जसपुरा के एक गांव में 28 अक्टूबर रात 8 बजे 15 वर्षीय अंशिका से रामबालक, सविता व अमन ने छेड़छाड़ की, घसीटा और मारपीट की। मां सरोज बचाने आईं तो उन्हें भी पीटा, जान से मारने की धमकी दी। बाद में इंद्रानी, रूपा, प्रांशी घर में घुसकर हमला किया; सरोज, रामसनेही व नंदकुमार घायल।
थाने में शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टे डांटकर भगाया। पीड़िता की मां ने एसपी को आवेदन देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।