November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा26अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों ने आपस में किया झगड़ा - एक बच्ची की हुई मौत पुलिस जांच मे जुटी

बाँदा26अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों ने आपस में किया झगड़ा – एक बच्ची की हुई मौत पुलिस जांच मे जुटी

बाँदा26अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों ने आपस में किया झगड़ा – एक बच्ची की हुई मौत पुलिस जांच मे जुटी

बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन थाना क्षेत्र के कुमेंढा सानी गांव निवासी गोमती पुत्री देवी चरण वर्मा उम्र करीब 12 वर्ष यह कक्षा 5 की छात्रा थी, जो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी। मंगलवार को सुबह विद्यालय में पढ़ने के लिए गई हुई थी, तभी क्लास में पढ़ने वाले आशीष नाम के छात्र से गोमती का झगड़ा हो गया। जिससे गोमती का गला दबा दिया,जिससे गोमती बेहोश हो गई। झगड़ा के समय बताया जा रहा है की विद्यालय के अध्यापक दूसरे जगह में बैठकर मोबाइल चला रहे थे। जैसे ही अन्य छात्र-छात्राओं ने बेहोश हालत में देखा तुरंत अध्यापकों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई और तुरंत गोमती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन लेकर पहुंचे ,जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना को देखते हुए कमासिन थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वही