-बाँदा25सितम्बर*मामूली विवाद में चले लाठी-डंडे एक की गई जान
-बांदा शहर मुख्यालय के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग पट्टनपुरवा में मामूली विवाद में दो पक्षो में कहा सुनी के बाद चले लाठी डंडे जिसमें एक युवक मुकेश पुत्र सुमेरा 32 की पडोसी ने लाठी डंडे से मारपीट की जिससे मुकेश बुरी तरह से घायल हो गया आवाज सुनकर मौके पर पहुची पत्नी रंजना व आसपास के परिवार के लोगों ने घायल मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ से हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने मुकेश को कानपुर रिफर कर दिया जहाँ आज सुबह करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई
आप को बता दे की पूरा मामला कृषि विश्वविद्यालय चौके के पास पट्टनपुरवा का है।दो दिन पहले मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में कहा सुनी हो गई जिसमे मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद उसको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहा डॉक्टरों ने उसे कानपुर रिफर कर दिया जहा आज उसकी मौत हो गई।मृतक मुकेश के दो लकड़े और एक लड़की है वही परिजनों ने बताया की शहर कोतवाली में तहरीर दे दी है। उनकी मांग है की दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। वही आरोपी घटना के बाद से फरार है।
वही पुलिस ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी की तलाश की जा रहीं है।
बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*