बाँदा25मई25*शहर कांग्रेस कमेटी बांदा की बैठक आज कांग्रेस कार्यालय में शहर अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बाँदा से अजय विश्कर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
शहर कांग्रेस कमेटी बांदा की बैठक आज कांग्रेस कार्यालय में शहर अध्यक्ष अफसाना शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस स्तर से पधारे शहर कोऑर्डिनेटर माननीय गयादीन अनुरागी पूर्व विधायक एवं अभिमन्यु सिंह प्रदेश के पूर्व महासचिव का स्वागत अभिनंदन किया गया।
कोऑर्डिनेटर गयादीन अनुरागी ने कांग्रेस जनों का उत्साह वर्धन करते हुए आवाहन किया “आइए हम सब मिलकर बूथों में चलें। वार्डों में बूथों में संगठन मजबूत बनाने के लिए नए-नए कार्यकर्ताओं को तैयार कर जोड़ें। उन्होंने कहा कांग्रेस जनों को अपने घरों में कांग्रेस का झंडा लगाना है, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों एवं गरीब सर्वहारा को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें।”
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर अभिमन्यु सिंह पूर्व प्रदेश महासचिव ने कहा कि “शहर हो या जिला सबको मिलकर कार्य करना है, यह मानकर कि हम राहुल जी के लिए कार्य कर रहे हैं, संगठन सृजन की यह नई शुरुआत उनके हाथों को मजबूत करने के लिए करना है, मंजिल दूर नहीं है हमें अपना कारवां बढ़ाना है, इसके लिए मैं आया हूं, आपसे आग्रह करने, और मैं आपके साथ हूं, आपके कार्यों का मूल्यांकन होगा।”
शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि “मुझे केंद्र एवं राज्य स्तर से प्राप्त गाइडलाइन पर एवं अपने कोऑर्डिनेटरों के निर्देश के अनुसार बूथों एवं वार्डों में नए सिपाही, नए कार्यकर्ता तैयार करने का कार्य करना है इसलिए मैं घर घर जाऊंगी, अपनी टीमें बनाकर उनके साथ कार्य करूंगी, शहर बांदा बिजली, पानी की समस्या से जूझ रहा है, अधाधुंध विद्युत कटौती चल रही है, यह समस्या हमारे लिए चुनौती है, इसके लिए भी हमें मिलकर आवाज उठाना है, हम सशक्त संगठन खड़ा करने का वचन देते हैं, तथा शहर की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना का भी वायदा करते हैं।”
बैठक का सफल संचालन डॉ संजय द्विवेदी दनादन ने किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि “मैं हर प्रकार से साथ हूं, पूरा सहयोग करूंगा किंतु शहर में संगठन मजबूत हो यह बहुत आवश्यक है”
बैठक में संकटा प्रसाद त्रिपाठी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला एडवोकेट, प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे पूर्व जिलाध्यक्ष, मुमताज अली पीसीसी, संजय गुप्ता, मोहम्मद इदरीश, राज बहादुर गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख कांग्रेस जन बी लाल, रमेश चन्द्र कोरी एआईसीसी सदस्य, सूरज बाजपेई एडवोकेट, आफताब, मीरा देवी, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, धीरू पांडे, डॉ के पी सेन, शिवबली सिंह, प्रेमचंद, अशोक चौहान, पप्पू हसन, सुखदेव गांधी, शब्बीर सौदागर, जुगनू, सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, नत्थूराम सेन, राममिलन सिंह पटेल, नरेंद्र त्रिपाठी, सुमन शुक्ला, शोएब रिजवी, रफत खान गोगा, बलवन खान गौरी, चंदू धुरिया, शाकिर मंसूर, राजकुमार सिंह, मुन्नी गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, अशोक वर्धन कर्ण, वैश्य राजेश कुमार गुप्ता, लवकुश निषाद, जहांगीर खान, छेदीलाल धुरिया, आदित्य कुमार सिंह एडवोकेट, हंसराज अशरफ उल्ला खान रम्पा, चुन्ना भाई, सुखदेव गांधी, राजकुमारी कर्ण, गोविंद नरायण, सुरेश धुरिया, भइया लाल पटेल आदि प्रमुख कांग्रेस जन सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,