बाँदा13अगस्त21*तिंदवारी पुलिस ने 56 लाख रुपए की स्मैक,एक मोबाइल व 8 हजार 500 रुपए सहित महिला तस्कर को गिरफ्तार किया
पैलानी।पुलिस अधीक्षक बाँदा के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाकर मादक पदार्थों का विक्रय एवं परिवाहन करने वालों को गिरफ्तार एवं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर जनपद के समस्त सीओ को अपने निकट पर्यवेक्षण में करने हेतु आदेशित किया गया है।बाँदा पुलिस द्वारा लगातार छपेमारी कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही हैं।जिनका अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है।इन्ही अनवरत कार्यवाहीयो के क्रम में सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा अपने सर्किल के सभी थाना प्रभारीयो को उपरोक्त सम्बन्ध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।आदेश निर्देशो के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक तिंदवारी द्वारा अपने सक्रिय सूचना तंत्र का लाभ लेते हुए महिला स्मैक तस्कर को थाना क्षेत्र के पपरेन्दा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप यादव अपने सहयोगियों के साथ में अपने सूचना तंत्र से सूचना मिलने पर एक महिला को मादक पदार्थ लेकर पपरेन्दा तिराहे से कही जाने की फिराक में खड़ी है।थाना प्रभारी ने महिला पुलिस बल के साथ में सन्दिग्ध महिला से तलाशी के दौरान 485 ग्राम स्मैक जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 56 लाख रुपए एक मोबाइल व 8 हजार 500 सौ रुपए बरामद किया गया।पूछताछ में महिला ने अपना नाम कल्ली पत्नी चुनुबाद निवासी मुक्तिधाम गेट हरदौलीघाट क्योटरा थाना कोतवाली नगर बाँदा बताया।इसके अलावा पकड़ी गई महिला तस्कर ने अपना आपराधिक पृष्ठभूमि में भी बताया जिसमे उसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 268/19 धारा 8/21 एन डीपीएस थाना कोतवाली नगर बाँदा में दर्ज हैं।पकड़ने वाली टीम में प्रदीप यादव प्रभारी निरीक्षक तिंदवारी,कृष्णदेव त्रिपाठी व ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी उपनिरीक्षक,धीरेंद्र बहादुर सिंह, अंकुर राजपूत,अभय यादव तथा सोनम भदौरिया सभी कांस्टेबल मौजूद रहे।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*
रोहतास09मई25*जन सुराज पार्टी के पदाधिकारी ने तीन संभावित प्रत्याशियों के लिए की बैठक*