August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा11सितम्बर*बीती रात चिल्लाथाना क्षेत्र के अंतर्गत दोहतरा से लेकर पलरा तक लगा लंबा जाम

बाँदा11सितम्बर*बीती रात चिल्लाथाना क्षेत्र के अंतर्गत दोहतरा से लेकर पलरा तक लगा लंबा जाम

बाँदा11सितम्बर*बीती रात चिल्लाथाना क्षेत्र के अंतर्गत दोहतरा से लेकर पलरा तक लगा लंबा जाम

बांदा ब्यूरो।।। बीती रात्रि चिल्ला थाना क्षेत्र के पालरा व दोहतरहा के बीच खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता वा c o सदर सत्य प्रकाश शर्मा तथा आरटीओ और थानाध्यक्ष चिल्ला नरेंद्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 27 ट्रकों को सीज कर दिया जिसकी वजह से रोड में भीषण जाम लग गया यह जाम रात्रि 2:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक चलता रहा सूचना पाकर थानाध्यक्ष चिल्ला नरेंद्र प्रताप सिंह मैं फोर्स के मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया तब कहीं यात्री इधर से उधर जा सके जाम के दौरान दोनों साइड ट्रकों व अन्य वाहनों की लंबी लाइनें लग गई जिससे लोग रात्रि 2:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक हलकान रहे
वही चिल्ला थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में संयुक्त स्टाफ के साथ चेकिंग के दौरान ओवरलोड ट्रक आने वालों में मचा हड़कंप जो कि रास्ते में ही छोड़ छोड़कर भागे इसलिए लगा जाम

यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट