बाँदा २३ जनवरी २६**माननीय सांसद राहुल गांधी जी के द्वारा बांदा निवासी शुभम दुबे को आरबीएल RBL के सीज़न 6 मैच में मिला‘बेस्ट फील्डर’ का पुरस्कार_*
यूपीआजतक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
बांदा जिले के लिए गर्व का क्षण उस समय आया जब माननीय सांसद राहुल गांधी जी द्वारा बाँदा स्थानीय विराट नगर निवासी श्री नीरज कुमार दुबे के पुत्र शुभम दुबे को पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट फील्डर’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शुभम दुबे ने पूरे मैच के दौरान बेहतरीन फील्डिंग, फुर्ती और टीम भावना का परिचय दिया, जिसके चलते उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ।
पुरस्कार प्रदान करते समय राहुल गांधी जी ने शुभम दुबे की मेहनत और खेल के प्रति समर्पण की सराहना की तथा युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यह उपलब्धि न केवल शुभम दुबे के लिए, बल्कि पूरे बांदा जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*