बाँदा 9 जनवरी 26*रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
ऑल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद की टीम ने जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मंडलायुक्त, डीआईजी और जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने नूतन वर्ष की मंगलकामनाएं प्रेषित की और संगठन के निर्माणाधीन गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और कोचिंग संस्थान की प्रगति पर चर्चा की।
*रक्तदान शिविर का आयोजन*
– 1 फरवरी 2026 को मेडिकल कॉलेज बांदा में रक्तदान शिविर का आयोजन
– लोकतांत्रिक न्याय फाउंडेशन और संगठन के संयुक्त तत्वाधान में
– अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान महादान अभियान में जुड़ने का अवाहन
*इस मौके पर उपस्थित रहे*
– एम एल वर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी
– रुवाब आलम
– रामकेश डी के वर्मा
– महेश साहिल
– नत्थूराम
– संजीव मोहन
– रामबाबू
– पुष्प राज सिंह
– संगठन के अनेक सदस्य
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*