बाँदा 25दिसम्बर 25*क्रिसमस डे बांदा के वृद्धा आश्रम में हर्षोल्लास से मनाया गया*
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
बांदा से: तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 24.12.2025 (बुधवार) को क्रिसमस डे बड़े धूमधाम से मनाया गया। सांता क्लास की टोपी और रंग- बिरंगी वेशभूषा पहने नर्सरी के बच्चों में उत्साह देखने को मिला, बच्चों ने गीत प्रस्तुत करके मनमोहक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षकों ने भाषण के माध्यम से यीशु मसीह के प्रेम व करुणा के संदेश को मार्मिकता से व्यक्त किया, इसी बीच सांता के भेष में आए एक छात्र ने सभी बच्चों को चॉकलेट, टॉफी और अन्य उपहार भेंट किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव जी ने विद्यार्थियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी तथा ईसा मसीह के जीवन और उनके संदेशों पर प्रकाश डाला। इसके बाद कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को वृद्ध आश्रम बांदा भ्रमण के लिए ले जाया गया जहां बच्चों द्वारा वृद्धो को गर्म मोजे, टोपी , केक कट कटवाया गया और कुछ खाने पीने की सामग्रियां बांटी गई। इसके साथ ही बच्चों ने क्रिसमस डे पर गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।स्कूल के बच्चों का वृद्ध आश्रम जाना समाज में संवेदनशीलता और अच्छे संस्कारों को बढ़ावा देने का एक सकारात्मक कदम है, जिससे बच्चों को बड़ों का सम्मान करना और उनकी सेवा करना सिखाया जाता है। बच्चों ने बुजुर्गों से मिलकर उनके अनुभव सुन उनकी सेवा की और आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि ऐसे दौरे आयोजित करने से बुजुर्गों का अकेलापन भी दूर होता है और बच्चों में दया का भाव आता है। विद्यालय की डॉयरेक्टर महोदया जी ने सभी को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं प्रेषित की और आगे कहा कि मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि हमारा विद्यालय एक ऐसे शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित हो रहा है, जहाँ हम न केवल अकादमिक उत्कृष्टता, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं.
हमारा उद्देश्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ हर छात्र सुरक्षित महसूस करे, अपनी क्षमता को पहचाने और जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो सके. हम मानते हैं कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें नैतिक मूल्यों, सामाजिक जागरूकता और व्यावहारिक कौशल का विकास भी शामिल है, ताकि हमारे बच्चे जिम्मेदार और सफल नागरिक बन सकें. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक गण भी मौजूद रहे।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*