बाँदा 18/11/25*मिशन शक्ति अभियान 5.0 व साइबर जागरूकता अभियान तथा यातायात के बारे में दी जानकारी
यूपीआजतक बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट
बांदा से चिल्लाआज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 व साइबर जागरूकता अभियान तथा यातायात माह के तहत थाना चिल्ला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिघवट के विद्यालय सहयोग आश्रम में जाकर छात्र छात्राओं को एक साथ बैठाकर अध्यापकों के सहयोग से चिल्ला थाना प्रभारी अनूप कुमार दुबे के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम द्वारा छात्र छात्राओं को नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान , नारी स्वावलंबन तथा साइबर अपराध ,के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया गया। तथा यातायात के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई एवं वाहन चलाते समय हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने को कहा गया। तथा साथ ही साथ बच्चों से यह अपेक्षा भी की गई कि वह प्राप्त जानकारी को अपने घर वालो को तथा आसपड़ोस के लोगों को देंगे। तथा शासन द्वारा चलाए गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबर, जैसे आपात कालीन सेवा 112, वीमेन पावर लाइन नंबर 1090, स्वास्थ्य सेवा 102, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, साइबर हेल्प लाइन नंबर- 1930 आदि का उपयोग किन परिस्थितियों में किया जा सकता है से अवगत कराया। तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल आने जाने वाले मार्ग के बारे में कुशलता जानी। थाना चिल्ला जनपद बांदा
दौराने कार्यक्रम उपस्थित सदस्य
SHO अनूप कुमार दुबे
SI ज्योत्सना नायक
HC अंजली गुप्ता
HC भूपेन्द्र सिंह
HC प्रेमपाल यादव
प्रधानाध्यापक कुंज बिहारी तिवारी अध्यापिका सुनीता देवी
अध्यापिका प्रीति साहू
वहीं पत्रकार -मदन गुप्ता, मु0यासिर, मो0 अनस आदि लोग मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):